बिहार विधानसभा के मानसून सत्र आज से शुरू, अनुपूरक बजट और विधायी कार्यों पर सरकार का फोकस

 बिहार विधानसभा के मानसून सत्र आज से शुरू, अनुपूरक बजट और विधायी कार्यों पर सरकार का फोकस

बिहार विधानसभा का मॉनसून सत्र आज 24 जून, शुक्रवार से शुरू हो रहा है। यह 30 जून तक पांच दिन चलेगा। सरकार का फोकस अनुपूरक बजट और विधायी कार्यों पर होगा। जबकि RJD समेत कई विपक्षी दलों के एजेंडा पर सेना में बहाली की अग्निपथ स्कीम को वापस लेने की मांग का प्रस्ताव सदन से सर्वसम्मत पास कराना है। RJD चाहती है कि सदन से अग्निपथ स्कीम वापस लेने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किया जाए लेकिन ऐसा हो पाना मुश्किल है।

मिली जानकारी के अनुसार सदन में विपक्ष अग्निपथ वापसी के प्रस्ताव को सदन से पारित करने की मांग उठाकर नीतीश सरकार और BJP-JDU गठबंधन को घेरेगा। यह प्रस्ताव आता है तो JDU बीके लिए संतुलन बनाने की चुनौती होगी जो कई बार स्कीम पर पुनर्विचार की मांग नरेंद्र मोदी सरकार से कर चुकी है। विपक्ष के ऐसे प्रस्ताव का BJP खुलकर विरोध करेगी और किसी भी कीमत पर इसे पास नहीं होने देगी। विधानसभा में JDU इस प्रस्ताव पर किस तरह का स्टैंड लेती है। सबकी निगाहें इसी पर टिकी हैं।

आपको बता दें RJD के सीनियर विधायक वीरेंद्र ने कहा है कि मॉनसून सत्र में हम लोग मांग करने जा रहे हैं कि अग्निपथ स्कीम वापस लेने के लिए विधानसभा से सर्वसम्मत प्रस्ताव पास किया जाए। उन्होंने कहा कि RJD इस स्कीम के खिलाफ है और वो चाहती है कि इस योजना को केंद्र सरकार वापस लें।

संबंधित खबर -