दिल्ली में दो दिन में बुक हुई 10,000 से ज्यादा हाई सिक्यूरिटी नंबर प्लेट

दिल्ली में करीब एक महीने बाद फिर से हाई सिक्यूरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट HSRP और कलर कोडेड स्टीकर के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है| लगभग एक महीने के अन्तराल के बाद शुरू हुई ऑनलाइन बुकिंग के जरिए महज दो दिनों में वाहन मालिकों द्वारा करीब 10,000 से अधिक HSRPs और 1,000 कलर कोडेड स्टीकर बुक किये गए हैं|

जानकारी के लिए बता दिया जाए कि पहले हाई सिक्यूरिटी नंबर प्लेट को बुक करने में ग्राहकों को कुछ परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, जिसके बाद पोर्टल को बंद कर दिया गया था| लेकिन अब पूर्वी और पश्चिमी दिल्ली के कुछ हिस्सों में इसकी डोरस्टेप डिलीवरी भी शुरू की गयी है, जिनमें मयूर विहार, पटपडगंज, आनंद विहार, लक्ष्मी नगर, जनकपुरी, राजौरी गार्डन, पंजाबी बाग़ और कीर्ति नगर शामिल हैं|
