लगातार छठे दिन मिले तीन लाख से अधिक संक्रमित मरीज, देश में हाहाकार
देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच लगातार छठे दिन तीन लाख से ज्यादा नए मामले सामने आये. रविवार को देश में कुल 3 लाख 54 हजार 533 नए मामले सामने आये. इसके साथ ही देश में कोरोना से होने वाली मौतों आंकड़ा 2806 रहा. महामारी की वजह से देश में हाहाकार मचा है और सुविधाओं की अनुपलब्धता लोगों को मजबूर और बेबस कर रही है.
इस बीच राहत की खबर यह भी है देश में रिकवरी रेट भी ज्यादा है. रविवार को कुल 2 लाख 18 हजार 561 लोगों ने कोरोना को मात दी. इस तरह घटते बढ़ते संक्रमण के बीच देश में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 73 लाख हो चुकी है, वही मरने वालों की बात करें तो कोरोना महामारी की वजह से अब तक देश में कुल एक लाख 95 हजार लोग काल के गाल में समा चुके है. हालांकि ये आंकडें सरकारी है. विपक्ष आरोप लगा रहा है सरकार कोरोना से होनें वाली मौतों के आंकड़ों में गड़बड़ी कर रही है.
देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 28 लाख से ज्यादा है, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. ऐसे में सबसे ज्यादा बुरी स्थिति महाराष्ट्र की है. उत्तरप्रदेश और दिल्ली का भी हाल बेहाल है. तमाम बड़े शहरों में बेड और ऑक्सीजन की कमी महसूस की जा रही है. हालांकि सरकार दावा कर रही है कि ऑक्सीजन की कोई कमी महसूस नहीं होने दिया जाएगा.
इसी बीच कई राज्यों में लॉकडाउन लगा दिया गया. बंगाल में आज सातवें चरण का मतदान जारी है. कोलकाता में संक्रमण दर 40-45 फीसदी बताया जा रहा है.