मोतिहारी: गांव में दिखा बंगाल टाइगर, दहशत में लोग
बिहार के मोतिहारी जिले में एक बंगाल टाइगर देखा गया है। जिले के पकड़ीदयाल के कुछ स्थानीय लोगो ने टाइगर को एक मक्के के खेत बैठे देखा। बंगाल टाइगर को देखने के बाद लोगों में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग के टीम मौके पर पहुंचकर लोगों को टाइगर से दूर हटाया। उसके बाद पटना से वन विभाग के रेस्क्यू टीम को बुलाया गया।
कोचिंग संचालक का MMS हुआ वायरल, जाप का विरोध
बंगाल टाइगर के बारे में पूछने पर स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह में नगर पंचायत भवन के सामने वार्ड नंबर 15 में एक मक्के के खेत में टायगर को बैठा देखा गया। उसके बाद देखते ही देखते स्थानीय लोगों की भीड़ इक्ट्ठा हो गई।उसके बाद कुछ लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। बता दें कि स्थानीय लोगों ने शोर मचाकर टायगर को भागने की कोशिश भी की।मगर वह नहीं भागा और मक्के के खेत के पास झाड़ियों में छुप गया।
प्रतिबंधों में कुछ ढील के साथ शुरू हुआ अनलॉक 2.0
वही, डीएफओ प्रभाकर झा ने बताया कि यह बंगाल टाइगर है।जो वाल्मीकीनगर के जंगलों से भटकर इधर आ गया है।उन्होंने बताया कि पटना,मुजफ्फरपुर और वाल्मीकीनगर से रेस्क्यू टीम को बुलाया गया है। रेस्क्यू टीम के आने के बाद टाइगर को ट्रेप करने को प्रयास किया जाएगा। फिलहाल टाइगर के गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है और स्थानीय लोगों को दूर रहने की हिदायत दी जा रही है।