मोतिहारी न्यूज: बिना होमवर्क बनाए स्कूल पहुंचा बच्चा, शिक्षक ने गुस्सा में छत से फेंका, गिरफ्तार
मोतिहारी जिले में एक बच्चा होमवर्क बनाकर स्कूल नहीं आया तो शिक्षक ने ना सिर्फ पिटाई की बल्कि उसे छत से फेंक दिया । परिजनों ने यह आरोप लगाते हुए कल्याणपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पूरा मामला गुरुवार का है। आरोपित शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं घटना के बाद बच्चे का इलाज कराया गया है। कल्याणपुर बाजार स्थित एक प्राइवेट स्कूल में बच्चा पढ़ता है
आपको बता दें बच्चे की हालत स्थिर है। गुरुवार को जब इस घटना की भनक बच्चे के अभिभावक को लगी तो वे स्कूल पहुंच गए। यहां से पहले बच्चे को कल्याणपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यहां डॉक्टर सुजीत कुमार द्वारा प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। छात्र आयुष कुमार की उम्र छह साल बताई जा रही है। वह बलुआ गांव के चंद्र भूषण यादव का पुत्र है जो एलकेजी में पढ़ता है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गुरुवार को क्लासरूम में सभी बच्चों का होमवर्क देखा जा रहा था। आयुष कुमार ने होमवर्क नहीं किया था। इस पर शिक्षक रूपलाल दास ने गुस्से में आकर छात्र कि पिटाई कर दी। इसके बाद विद्यालय के दूसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया। मासूम के शरीर पर पिटाई से हुए जख्म के निशान भी हैं । घटना की सूचना के बाद पुलिस स्कूल पहुंची। शिक्षक को पकड़कर पुलिस थाने ले आई। कल्याणपुर थानाध्यक्ष रोहित कुमार ने बताया कि दोषी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है। बच्चे के पिता चंद्र भूषण यादव ने नामजद आवेदन दिया है। इस पर प्राथमिकी दर्ज कर दोषी शिक्षक को न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी की जा रही है।