ट्रिपल रियर कैमरे वाला Moto G9 Power भारत में आज होगा लॉन्च, जानें खास बातें
Moto G9 Power को भारत में आज लॉन्च किया जाएगा| इस स्मार्टफोन को पिछले महीने यूरोप में लॉन्च किया गया था|
इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 6,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है| साथ ही ये होल-पंच डिस्प्ले डिजाइन के साथ आता है|
फ्लिपकार्ट पर Moto G9 Power के लिए एक माइक्रोसाइट भी जारी किया गया है| भारत में Moto G9 Power को आज दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा| उम्मीद है कि इसकी घोषणा के तुरंत बाद कीमत फ्लिपकार्ट पर दिखाई देने लगेगी|
यूरोप में इस स्मार्टफोन को EUR 199 (लगभग 17,800 रुपये) में लॉन्च किया गया था| ये कीमत 4GB + 128GB वेरिएंट के लिए रखी गई थी| इस स्मार्टफोन को इलेक्ट्रिक वायलेट और मेटालिक सेज कलर ऑप्शन में पेश किया गया था|
Moto G9 Power के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर चलता है और इसमें 6.8-इंच HD+ (720×1,640 पिक्सल) IPS डिस्प्ले दिया गया है| इसमें 4GB तक रैम के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर मौजूद है|
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 64MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है| इसके अलावा 2MP के दो और कैमरे भी दिए गए हैं| सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यहां फ्रंट में 16MP का कैमरा मौजूद है|
इसकी इंटरनल मेमोरी 128GB की है और कार्ड की मदद से इसे 512GB तक बढ़ाया जा सकता है| इस फोन की बैटरी 6,000mAh की है और यहां 20W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मौजूद है|