माउंटेन मैन दशरथ मांझी का बेटा चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर, कहा टिकट मिलेगा तो तैयारी करेंगे

 माउंटेन मैन दशरथ मांझी का बेटा चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर, कहा टिकट मिलेगा तो तैयारी करेंगे

माउंटेन मैन दशरथ मांझी के बेटे भागीरथ मांझी ने चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर कर दी है I कुछ दिनों पहले ही जेडीयू की उन्होंने सदस्यता ली थी I गया के गहलौर स्थित दशरथ मांझी स्मारक स्थल पर बैठे भागीरथ मांझी ने सोमवार एक पत्रकार से बातचीत कहा कि उनकी इच्छा है कि वह चुनाव लड़ें I बातचीत में यह भी बताया कि नीतीश कुमार से मिलने पर उन्होंने क्या कुछ बात की थी I

भागीरथ मांझी ने कहा कि उनके पिता के सभी सपनों को सीएम नीतीश कुमार ने पूरा किया है जिससे दशरथ मांझी देश में चर्चा में आए थे I अब वह खुद चर्चा में आना चाहते हैं I भागीरथ मांझी ने कहा कि अभी लोकसभा चुनाव में समय है I जब समय आएगा और टिकट मिलेगा तो तैयारी करेंगे I उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के आश्वासन के बाद उन्हें पूरा विश्वास है कि उन्हें टिकट मिलेगा I

आपको बता दें कि महागठबंधन से बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक जीतन राम मांझी के हटने के बाद जेडीयू ने विकल्प के रूप में माउंटेन मैन दशरथ मांझी के बेटे भागीरथ मांझी को पार्टी की सदस्यता दिलाई थी I गया लोकसभा क्षेत्र अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट है I ऐसे में यह कयास लगाया जा रहा है कि जेडीयू ने विकल्प के रूप में भागीरथ मांझी को जेडीयू की सदस्यता दिलाई है I

संबंधित खबर -