सांसद आनंद मोहन का परिवारवाद पर कड़ा प्रहार, कहा अकलोल-बकलोल-ढकलोल संतान को राजनीति में थोपना वंशवाद

 सांसद आनंद मोहन का परिवारवाद पर कड़ा प्रहार, कहा अकलोल-बकलोल-ढकलोल संतान को राजनीति में थोपना वंशवाद

पृथ्वीराज चौहान और चंद्रवरदाई की आदमकद प्रतिमा अनावरण समारोह में गुरुवार को औरंगाबाद पहुंचे पूर्व सांसद आनंद मोहन सिंह ने परिवारवाद एवं वंशवाद पर कड़ा प्रहार कर सत्ता में बैठे ऐसे नेताओं पर निशाना साधा । उन्होंने कहा कि वंशवाद में लोग अपने अकलोल, बकलोल, ढकलोल संतानों को पैसा एवं पावर की बदौलत सत्ता पर थोप देते हैं, मगर संघर्षवाद की उपज अपना पथ स्वयं गढ़ लेता है और समाज में एक आदर्श प्रस्तुत करता है ।

आपको बता दें आनंद मोहन ने राणा सांगा, उदय सिंह, महाराणा प्रताप एवं अमर सिंह की कुर्बानियों को याद किया और बताया कि इन महानायकों ने संघर्षवाद को परिभाषित किया एवं अपने प्राणों की आहुति देकर समाज को न सिर्फ रास्ता दिखाया बल्कि संघर्ष करने वाले लोगों को प्रेरणा दी । उन्होंने अपने समाज को खुद की ताकत और अपने सामर्थ्य से कुछ कर गुजरने का मार्ग प्रशस्त किया ।

वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद आनंद मोहन ने अपने संबोधन के माध्यम से अपने खुद के संघर्षों को याद किया । कहा कि उनके दादा और पिता ने अंग्रेजों से लड़ाइयां लड़ी, संघर्ष किया । इसका अनुसरण उन्होंने किया और उनके जेल जाने के बाद उनके बेटे चेतन आनंद ने भी अपनी विरासत को बचाया ।

संबंधित खबर -