MSME ने किया लोगों को सतर्क,कहा-निर्यात संवर्धन परिषद नामक संगठन नहीं है MSME का हिस्सा

 MSME ने किया लोगों को सतर्क,कहा-निर्यात संवर्धन परिषद नामक संगठन नहीं है MSME का हिस्सा

सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय ने शनिवार को जनता को सावधान करते हुए कहा कि एमएसएमई निर्यात संवर्धन परिषद् नामक संगठन किसी भी प्रकार से उसके साथ जुदा नहीं है| मंत्रालय ने लोगों से कहा है कि वे परिषद् की अनधिकृत और दूषित उद्देश्य वाली गतिविधियों के झांसे में नहीं आएं|

मंत्रालय ने कहा, देखा गया है कि यह संगठन एमएसएमई मंत्रालय के नाम का उपयोग कर रहा है| एमएसएमई निर्यात संवर्धन परिषद के द्वारा ‘निदेशक’ के पद पर नियुक्ति पत्र जारी करने के सम्बन्ध में कुछ सन्देश सोशल मीडिया और अखबारों में प्रसारित किये जा रहे हैं|

हालांकि,अपनी वेबसाइट पर एमएसएमई निर्यात संवर्धन परिषद् ने स्पष्ट किया है कि वह एक निजी कम्पनी है,जो परमार्थ उद्देश्य के लिए बनी है|

संबंधित खबर -