CM नीतीश कुमार दिल्ली के दौरे के बीच उपेंद्र कुशवाहा से मिले मुकेश सहनी

 CM नीतीश कुमार दिल्ली के दौरे के बीच उपेंद्र कुशवाहा से मिले मुकेश सहनी

फाइल फोटो

बिहार के राजनीति में इनदिनों सियासी घमासान मचा है।जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अभी दिल्ली के दौरे पर हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि वीआईपी (VIP) पार्टी के अध्यक्ष और पशु एवं मत्स्य विभाग के मंत्री मुकेश सहनी ने जेडीयू (JDU) के राष्ट्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की है। बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच काफी देर तक बातचीत हुई।

हालांकि इन दोनों नेताओं के बीच आपस में क्या बातें हुईं, इसको लेकर दोनों नेताओं ने किसी से भी कुछ नहीं बताया है।इसके साथ ही बता दें कि पिछले महीने 30 मई को हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी से भी उनके ही आवास पर मुकेश सहनी मिल थे। तभी दोनों नेताओं की मुलाकात के साथ ही सियासी अटकलें तेज हो गईं थीं। क्योंकि दोनों की पार्टी एनडीए की सहयोगी है, लेकिन पिछले कुछ दिनों में इनके कई बयान बीजेपी और जेडीयू से विपरीत थे। चर्चा महागठबंधन में जाने तक की होने लगी थी।

जाने mAadhaar App से कैसे करें आधार कार्ड डाउनलोड

आपको बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट कर कहा है कि मंत्री मुकेश सहनी ने पटना स्थित 24 एम, स्ट्रैंड रोड उपेंद्र कुशवाहा के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की। पुराने साथी रहे दोनों नेता आपसा में गर्मजोशी के साथ मिले। खुद कुशवाहा ने इस बाबत ट्वीट कर मुलाकात की तस्वीर शेयर की है। उन्होंने लिखा- बिहार सरकार में मत्स्य एवं पशुपालन विभाग के मंत्री एवं सहयोगी वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी जी के साथ।

संबंधित खबर -