कैसा रहेगा मुंबई इंडियंस और हैदराबाद सनराईज़र्स के बीच मुकाबला
मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच महा मुकाबला होने वाला है क्योंकि दोनों का रिकॉर्ड लगभग एक जैसा है| ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि दोनों टीमों ने अपना पिछला मैच जीता है| मुंबई ने किंग्स इलेवन पंजाब को हराया था वहीँ हैदराबाद ने चेन्नई सुपरकिंग्स को मात दी थी| सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन में डेविड वार्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे, केन विलियम्सन, प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समाद, राशिद खान, टी. नटराजन, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद रहेंगे| वहीँ मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन में रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, किरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, ट्रेंट बॉल्ट, जेम्स पैटिनसन, जसप्रीत बुमराह, राहुल चहर होंगे|
इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद कुल 14 बार आमने-सामने हुए हैं| मुंबई 7 बार जीती है तो हैदराबाद ने भी 7 मैचों में जीत हासिल की है| 5 मैचों की बात करें तो यहां मुंबई के मुकाबले हैदराबाद का पलड़ा भारी है| हैदराबाद ने 3 मैच जीते हैं तो मुंबई को 2 ही मैचों में जीत नसीब हुई है| 2019 में खेले गए आईपीएल के 12वें सीजन में मुंबई हैदराबाद 2 बार आमने-सामने हुई थी, जिसमें एक मैच हैदराबाद और एक मैच मुंबई ने जीता था| दोनों टीमों के बीच हुए आखिरी मैच का नतीजा सुपर ओवर से निकला था, जिसमें मुंबई ने हैदराबाद को हरा दिया था|