Mumbai Murder Case:मुंबई में लिव-इन पार्टनर की हत्या कर शव को कई टुकड़ों काटा और कुकर में उबाला फिर…

मुंबई के मीरा रोड इलाके में हुई सनसनीखेज हत्या की हर तरफ चर्चा है I एक 56 साल के शख्स ने बड़ी बेरहमी से अपनी 32 साल की लिव-इन पार्टनर सरस्वती की हत्या कर दी I उसके बाद शव का जो हाल किया वो रूह कंपा देने वाला है I इस वहशी शख्स ने शव के कई टुकड़े किए और फिर प्रेशर कुकर में उन्हें उबाल दिया I इसके बाद शव के टुकड़ों को मिक्सी में पीसकर थैले में भर दिया I इस खौफनाक हत्याकांड ने दिल्ली में हुए श्रद्धा मर्डर केस की यादें ताजा कर दीं I श्रद्धा की तरह सरस्वती भी लिव-इन में रह रही थी I
आपको बता दें दिल्ली में हुए श्रद्धा हत्याकांड और मुंबई के सरस्वती हत्याकांड में कई चीजें एक जैसी हैं I दोनों ही आरोपियों आफताब पूनावाला और मनोज ने अपनी पार्टनर से शादी करने का वादा किया था, लेकिन लिव-इन में रह रहे थे I दोनों केस में कपल किराए के मकान में रहते थे I वहीं हत्या के बाद लाश को ठिकाने लगाने का भी तरीका एक जैसा ही था I दोनों मामलों में शव के टुकड़े कर उसे ठिकाने लगाने की कोशिश की गई I
मुंबई हत्या मामले में पुलिस का कहना है कि बुधवार शाम को गीता-आकाशदीप सोसायटी के निवासियों ने एक फ़्लैट से बदबू आने की शिकायत की थी I मौक़े पर जब पुलिस की टीम पहुँची, तो छानबीन में फ़्लैट से एक महिला का शव टुकड़ों में मिला I डीसीपी जयंत बजबले ने पत्रकारों को बताया, ”मनोज साने और सरस्वती वैद्य पिछले तीन साल से लिव-इन रिलेशनशिप में रहते थे I अभी जाँच में पता चला है कि मनोज ने सरस्वती वैद्य की हत्या की और फिर शव को ठिकाने लगाने के लिए उसके टुकड़े कर दिए I फ़िलहाल पुलिस स्टेशन ने आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है I