Mumbai: महाराष्ट्र में मुंबई से लगे मीरा रोड में बीती रात ट्रक में आग लग गई, चपेट में आए 3 वाहन, 1 घायल

महाराष्ट्र में मुंबई से लगे मीरा रोड में बीती रात 1.45 बजे एक मैदान में खड़े ट्रक में अचानक आग लग गई। दरअसल, ट्रक में एलपीजी सिलेंडर रखे थे, जिसमें से पहले एक सिलेंडर में विस्फोट हुआ। इसके बाद एक-एक कर 5 और सिलेंडरों में विस्फोट हो गय|
मीरा भायंदर दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर सुबह 5 बजे तक आग पर काबू पाया। इस दुर्घटना में 3 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए जबकि एक व्यक्ति के घायल होने की खबर है। विस्फोट की आवाज सुनकर आसपास के इलाके के लोग घबरा गए। मामले में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।