मुंबई की एनआईए अदालत ने 23 अप्रैल तक के लिए सचिन वाजे को न्यायिक हिरासत में भेज दिया

 मुंबई की एनआईए अदालत ने 23 अप्रैल तक के लिए सचिन वाजे को न्यायिक हिरासत में भेज दिया

एंटीलिया विस्फोटक केस समेत कई मामलों में आरोपी निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाजे को मुंबई की एनआईए अदालत ने शुक्रवार को 23 अप्रैल तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है|

सीबीआई ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह के भ्रष्टाचार के आरोपों के सिलसिले में आज लगातार तीसरे दिन सचिन वाजे से पूछताछ की| एक अधिकारी ने बताया कि सीबीआई का एक दल आरोपों की प्रारंभिक जांच के लिए मुंबई में है| उसने शुक्रवार सुबह एनआईए के दफ्तर जाकर वाजे का बयान दर्ज किया|

एनआईए 25 फरवरी को दक्षिण मुंबई में उद्योगपति मुकेश अंबानी के आवास एंटीलिया के पास एक गाड़ी में विस्फोटक सामग्री मिलने के मामले में जांच कर रही है|

संबंधित खबर -