दहेज प्रताड़ना कर हत्या, बेबस पिता ने पीरटांड़ थाना में दिया आवेदन

 दहेज प्रताड़ना कर हत्या, बेबस  पिता ने पीरटांड़ थाना में दिया आवेदन

बीते दिन रविवार को डुमरी प्रखंड के भरखर ग्राम के सरवन सिंह ने थाना में आवेदन देते हुए कहा कि 2016 में अपनी लड़की उर्मिला देवी का हिंदू रीति रिवाज के अनुसार शादी नरेश सिंह पिता बलदेव सिंह, बांध थाना, पीरटांड़ के साथ संपन्न हुआ था।
21-08- 2022 लगभग 3:00 बजे शाम को मुझे मोबाइल से फोन आया कि तुम्हारी लड़की उर्मिला देवी मर चुकी है फोन करने वाला उसका अपने दामाद नरेश सिंह ने खबर किया।

मृतक के पिता श्रवण सिंह ने बताया कि लगभग शादी के 2 वर्ष के बाद से ही दहेज की मांग ₹ 1 लाख नगद भुगतान करने हेतु मेरी मृतक बेटी को प्रताड़ित किया जा रहा था जिसमें हमारे दमाद नरेश सिंह और उसकी मां विजोला देवी, ननंद लालो देवी और एक बूढ़ी दादी सभी मिलजुल कर मृतक मेरी लड़की को सदैव तंग कर ₹1 लाख मांग के लिए प्रताड़ित करता रहता थाI

इसके साथ ही साथ मारपीट करता था और कबूल करवाता था कि मां-बाप के पास जाकर जमीन जायदाद बिक्री कर मुझे पैसे ला कर दो। मृतक के पिता सरवन सिंह ने थाना में दामाद, सास ननंद वह बूढ़ी दादी के खिलाफ आवेदन दिया है और जल्द से जल्द गिरफ्तारी कर न्याय की मांग कर रहे है।

संबंधित खबर -