दिल्ली में स्कूल के सीवेज टैंक से मिला 21 साल के युवक का गला हुआ शव

 दिल्ली में स्कूल के सीवेज टैंक से मिला 21 साल के युवक का गला हुआ शव

दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके के एक एमसीडी स्कूल के सीवेज टैंक में युवक का शव मिलने से हड़कंप मचा हुआ है| पुलिस ने बताया कि स्कूल के सीवेज टैंक से एक 21 साल के युवक का गला हुआ शव बरामद किया गया है|

मृतक की पहचान असलम उर्फ मटरू के रूप में की गई है| पुलिस ने बताया कि मृतक असलम खिचड़ीपुर की एक झुग्गी में रहता था| इस मामले में असलम के एक 19 साल के साथी नूर को गिरफ्तार किया गया है, आरोपी नूर भी खिचड़ीपुर का ही रहने वाला है|

असलम और नूर स्कूल में स्ट्रीट लाइट चोरी करने गए थे, लेकिन दोनों के बीच लाइटों के बंटवारे पर झगड़ा हो गया, जिसके बाद नूर ने असलम को छत से धक्का दे दिया| ऊंचाई से गिरने की वजह से उसकी मौत हो गई|

नौकरी जाने के डर से गार्ड ने सीवेज टैंक में फेंका शव

पुलिस ने इस मामले में नूर के साथ ही राजकुमार भारती नाम के स्कूल के एक सुरक्षा गार्ड को भी गिरफ्तार किया है| गार्ड ने ही प्लास्टिक शीट के जरिए असलम के शव को सीवेज टैंक में ठिकाने लगाने में नूर की मदद की थी|

बताया जा रहा है कि जब गार्ड ने स्कूल परिसर में युवक का शव देखा तो नौकरी जाने के डर से उसने शव को सीवेज टैंक में डाल दिया, वहीं पुलिस ने आरोपी नूर के पास से चोरी की हुई 7 स्ट्रीट लाइटें और दूसरा सामान बरामद किया है| पुलिस ने कहा कि चोरी के सामान को लेकर मामूली से झगड़े के बाद नूर ने अपने साथी असलम की जान ले ली|

स्कूल प्रशासन ने पुलिस को दी सीवेज टैंक में बदबू की जानकारी

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि असलम का गला हुआ शव मिलने के बाद बुधवार को कल्याणपुरी थाने में हत्या का केस दर्ज किया गया था| उन्होंने बताया कि सीवेज टैंक से बदबू आने के बाद स्कूल ने इस मामले में पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मौक पर पहुंचकर छानबीन की और असलम का शव सीवेज टैंक से बरामद किया, साथ ही आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया|

दरअसल असलम अपने घर से गायब था, जिसके बाद पुलिस ने इस मामले की छानबीन शुरू की| पूछताछ के दौरान उसकी मां ने बताया कि असलम आखिरी बार पड़ोस के रहने वाले नूर के साथ देखा गया था, जिसके बाद पुलिस ने नूर से सख्ती से पूछताछ की| नूर ने पुलिस के सामने सारा सच उगल दिया|

AB BIHAR NEWS”सच की तलाश,सच्ची खबर”

संबंधित खबर -