मुजफ्फरपुर : आंदोलन के कारण 3 ट्रेनें रद्द, मुंबई जाने वाली एक्सप्रेस 15 घंटे लेट

 मुजफ्फरपुर :  आंदोलन के कारण 3 ट्रेनें रद्द, मुंबई जाने वाली एक्सप्रेस 15 घंटे लेट

मुजफ्फरपुर : बड़हिया में हुए आंदोलन के कारण लगातार तीसरे दिन भी रेल परिचालन प्रभावित रहा। बीते दिन मंगलवार को रक्सौल से हावड़ा जाने वाली मिथिला एक्सप्रेस, हटिया से गोरखपुर जाने वाली मौर्य एक्सप्रेस व हावड़ा से काठगोदाम जाने वाली अप बाघ एक्सप्रेस रद्द रही। इससे सैकड़ों यात्रियों को यात्रा स्थगित करनी पड़ी।

आपको बता दें कंफर्म टिकट लेने वाले यात्रियों को जंक्शन पर घंटों लाइन में खड़े होकर टिकट कैंसिल कराना पड़ा। बड़ी संख्या में यात्रियों ने वेटिंग टिकट पर बोगियों में खड़े होकर यात्रा की। डाउन बाघ एक्सप्रेस आदि ट्रेनों में अत्यधिक भीड़ के कारण यात्री परेशान थे। वहीं, लालगढ़ से डिब्रूगढ़ जाने वाली अवध-असम एक्सप्रेस नौ घंटे विलंब से आई। ट्रेन सुबह 6 बजे के बदले दोपहर 3 बजे आयी।

वही,गोंदिया से बरौनी जाने वाली एक्सप्रेस भी 9 घंटे विलंब से आई। यह ट्रेन सुबह 5 बजे के बदले दोपहर 2 बजे जंक्शन पर पहुंची। इसके अलावा समस्तीपुर से मुंबई जाने वाली एक्सप्रेस 15 घंटे लेट रही। ट्रेनें लेट होने से सैकड़ों यात्री सुबह से लेकर देर रात तक जंक्शन पर फंसे रहे। प्लेटफॉम, प्रतीक्षालय व सर्कुलेटिंग एरिया में यात्रियों की भीड़ रही।

संबंधित खबर -