चेन छिनने आये थे अपराधी, महिला ने छीन ली बन्दूक, भागे चोर

 चेन छिनने आये थे अपराधी, महिला ने छीन ली बन्दूक, भागे चोर

बिहार में बढ़ते अपराध और अपराधियों का मनोबल कितना ऊँचा है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अब अपराधी दिन के उजाले में बीच सड़क पर लूटपाट करने लगे है. बिहार के मुजफ्फरपुर में शनिवार की सुबह दो बैक सवार अपराधियों ने चेन छिनने की घटना को अंजाम देना चाहा, लेकिन महिला की बहादुरी की वजह से नाकाम हुए.

हालांकि चोर अपने मकसद में सफल नहीं हो सके, लेकिन उनकी हिम्मत बताती है कि बिहार में उनका मनोबल कितना बढ़ा हुआ है. मामला मुजफ्फर जिले के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र का है. आमगोला पुल पर शनिवार सुबह बाइक सवार दो लुटेरों ने मोटर पार्ट्स कारोबारी और उनकी पत्नी से दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम देने की कोशिश की. इस दौरान पिस्टल के बल पर चेन छीनने का प्रयास किया।

साहस और हिम्मत दिखाते हुए लुटेरों से कारोबारी की पत्नी भिड़ गई और उनकी पिस्टल छीन ली। छिना-झपटी की इस घटना में कारोबारी से जमकर हाथापाई हुई और उठा पटक भी खूब हुआ। अपने मंसूबे में नाकामयाब होते दोनों लूटेरे आखिरकार पिस्टल छोड़कर हरिसभा चौक की तरफ भाग निकले।

घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। काजी मोहम्मदपुर थाना के दारोगा शम्भू नाथ झा मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोडेड पिस्टल को जब्त कर लिया। मामले में इमलीचट्टी के मोटर पार्ट्स कारोबारी अभिषेक कुमार ने अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है। पुलिस वहां के CCTV फूटेज को खंगालने में जुटी है. उसके आधार पर आगे की जाँच और धर-पकड़ शुरू की जायेगी.

संबंधित खबर -