मुजफ्फरपुरः लीची उत्पादक किसान को यास तूफान से नुकसान की आशंका
बिहार के मुजफ्फरपुर में शाही लीची पर यास तूफार का कहर मंडरा रहा है। एक तो कोरोना लॉकडाउन के कारण कारोबार मंदा है दूसरी तरफ किसानों को मौसम की मार का सामना करना पड़ रहा है। लीची उत्पादक किसान चक्रवाती तूफान यास को लेकर चिंतित नजर आ रहे है। यहां पर कुछ दिन पहले लीची के पेड़ ताउतें तूफान से टूट गये थे। इस वजह से यास तूफान को देखते हुए बगानों से लीची को किसानों ने तुड़वाना तेजी से शुरू कर दिया है।
व्यापारी सह ट्रांसपोर्टर अनिल त्रिपाठी ने इस संबंध में बताया कि यास चक्रवाती तूफान में बारिस व तेज आंधी के होने से शाही लीची को काफी नुकसान होने की संभावना हैं। इस कारण लीची उत्पादक किसान तेजी से लीची को तुड़वा रहे है। बिते दो दिनों में किसानों द्वारा 30 प्रतिशत से भी अधिक की तेजी लीची तोड़ने में देखी गयी है।
लीची के बागानों में मजदूर तेजी से लीची को तोड़ रहे है। जल्दीबाजी में लीची तोड़ने के क्रम में लोग कोरोना के प्रोटोकॉल को भी भूल गये, चेहरे पर से कई लोगों के मास्क गायब दिखे। कोरोना के गाइडलाइन्स के पालन न किए जाने से कोविड वायरस के फैलने की आशंका है।
डीएम प्रणव कुमार ने यास चक्रवाती तूफान के मद्देनजर नगर निगम, एसडीआरएफ तथा अन्य विभागों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए है। नगर आयुक्त को रोस्टर तैयार कर पंपिंग सेट के कर्मचारियों एवं अभियंता को तैनात रहने के निर्देश दिए है। पुलिस प्रशासन को भी यास तूफान के मद्देनजर चौकस रहने के निर्देष दिए है।
यास तूफान को लेकर पान जमाव की निकासी के लिए उच्च क्षमता वाले दमकल व जेनरेटर सुविधा को बहाल रखने के लिए कहा गया है। संवाददाता, ए बी बिहार न्यूज।