मुजफ्फरपुर : जहरीली शराब पीने से हुए मृतकों के बेटियों के खाते में 25-25 हजार रूपए डालेंगे पप्पू यादव, सरकार से भी मुआवजा की मांग

 मुजफ्फरपुर : जहरीली शराब पीने से हुए मृतकों के बेटियों के खाते में 25-25 हजार रूपए डालेंगे पप्पू यादव, सरकार से भी मुआवजा की मांग

मुजफ्फरपुर के सरैया थाना क्षेत्र के रुपौली गांव में जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत के बाद आज शनिवार को जनाधिकार पार्टी के प्रमुख और पूर्व सांसद पप्पू यादव गांव में पहुंचे हुए थे। उनके साथ स्थानीय जाप प्रतिनिधि भी थे। पप्पु यादव मृतक मुन्ना सिंह, अवनीश सिंह व धीरेश सिंह के घर गए। जहां उनके परिजनों से मिले और उन्हें सांत्वना दिया। साथ ही कहा कि वे ताउम्र उनके परिवार के गार्जियन बनकर सेवा और रक्षा करेंगे। पप्पु यादव ने मृतकों की बेटियों के खातों में 25-25 हजार रुपये डालने का आश्वासन भी दिया।

ad desi salsa

पूर्व सांसद पप्पू यादव एक घंटें से ज्यादा समय तक गांव में रहे और ग्रामीणों से घटना के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बिहार में शराब बंदी पर तंज कसते हुए कहा कौन शराब नहीं पीता। यह कैसा प्रतिबंध है जिसमें लोग शराब पीकर मर रहे हैं। उन्होंने सरकार से मामले में उच्चस्तरीय जांच करने की मांग की। पप्प यादव ने कहा कि माफिया पर पुलिस को और कठोरता से वार करना होगा। ताकि वे इस प्रकार के जघन्य अपराध नहीं करें। उन्होंने ने सरकार से पीड़ित परिवार को 25-25 लाख रुपये मुआवजा देने की भी मांग की।

ad desi salsa

आपको बता दें इसकी जानकारी पूर्व सांसद ने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। मालूम हो कि, बुधवार की रात रुपौली में धीरेश कुमार सिंह उर्फ गोलटू के घर शराब पार्टी हुई थी। इसमें शामिल 4 की मौत गुरुवार और शुक्रवार को हुई। इससे पुलिस महकमे में सनसनी फैल गई। इसपर उत्पाद विभाग ने धीरेश कुमार सिंह उर्फ गोलटू के घर के पीछे से शराब की कुछ खाली बोतल, रैपर व होमियोपैथी दवा का बोतल बरामद किया था।

संबंधित खबर -