मुजफ्फरपुर : 15 से 18 साल के 2900 किशोरों का स्लॉट बुक, जिले में 32,000 टीके के डोज उपलब्ध
मुजफ्फरपुर में 15 से 18 वर्ष के 2900 किशोरों को टीके के लिए पहले दिन स्लॉट बुक किया गया। सर्वर डाउन होने के कारण लोगों को काफी परेशानी हुई। DIO डॉ. एके पांडेय ने बताया कि आज रविवार को सभी केंद्रों पर टीका की डोज पहुंचा दी जायेगी। उसके बाद टीकाकारण किया जाएगा। जिले में टीके का 32,000 डोज उपलब्ध हो गई है।
जानकारी के अनुसार, जिन किशोरों का स्लॉट बुक नहीं हो पाया है, उन्हें भी टीका दिया जायेगा। टीका लेने के लिए आधार कार्ड और स्कूल का पहचानपत्र लेकर केंद्र पर जाना होगा। मुजफ्फरपुर जिले में 15 से 18 साल के किशोर-किशोरियों के टीकाकरण के लक्ष्य में 386884 किशोर आते हैं। जिले में फिलहाल 31630 किशोरों के लिए वैक्सीन उपलब्ध करा दी गई है।
जानकारी के मुताबिक, आपको बता दें सबसे ज्यादा वैक्सिन कुढ़नी, पारू, मोतीपुर में दी गई है। 3 जनवरी को आयोजित स्कूलों में टीकाकरण अभियान को लेकर शनिवार को मड़वन समेत विभिन्न प्रखंडों में प्रधानाध्यापकों के साथ तैयारी को लेकर बैठक की गई। जिले के 126 हाईस्कूल कैम्प लगाने को चिह्नित किए गए हैं।