मुजफ्फरपुर : शौचालय टंकी की शटरिंग खोलने गए दो भाइयों की मौत

 मुजफ्फरपुर : शौचालय टंकी की शटरिंग खोलने गए दो भाइयों की मौत

मोतीपुर के वार्ड दस के अंतर्गत निर्माणाधीन मकान के शौचालय टंकी की शटरिंग को मंगलवार को खोलने गए दो मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गयी। दोनों मृतक सगे भाई थे। उनके पिता इस हादषे में बेहोश हो गए। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस व अन्य मजदूरों ने तीनों को बाहर निकाला और पीएचसी लाया गया।

 जहां महना निवासी भाई सुनील पंडित और अनिल पंडित को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। उनके पिता शंकर पंडित का इलाज हो रहा है। 


थानाअध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि लिखित सिकायत पीड़ित परिवार की ओर से मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। शंकर पंडित ने घटना के बारे में पुलिस को बताया कि एक किराना व्यवसायी के निर्माणाधीन मकान की शौचालय टंकी की शटरिंग खोलने वह व उसके दोनों पुत्र सुबह में गए।  लगभग 20 से 25 फीट टंकी गहरी है। मात्र दो फीट का रास्ता टंकी में अंदर जाने के लिए है। टंकी का ढक्कन खोल कर आधा घंटा इंतजार करना चाहा ताकि ऑक्सीजन तबतक अन्दर पहुंच जाए। तभी समय काटने की बात कहकर जल्दी काम निपटाने का दवाब बनाकर मालिक व ठेकेदार चले गए। 


इस पर अंदर शटरिंग खोलने के लिए मेरे दोनो पुत्र शौचालय टंकी के अंदर घुसे। जब अंदर से कोई हलचल नहीं सुनाई दिया तो मैं खुद अंदर गया। अंदर देखा कि मेरे दोनों पुत्र अंदर गिरे पड़े थे। संवाददाता, एबी बिहार न्यूज।

संबंधित खबर -