मुजफ्फरपुर: DTO रजनीस कुमार लाल के आवास से विजिलेंस ने 48 लाख नगद रूपये के साथ सोने के बिस्कुल किया जब्त
बिहार के मुजफ्फरपुर से खबर सामने आ रही है कि DTO रजनीस कुमार लाल के आवास पर विजिलेंस टीम की छापेमारी। जानकारी के मुताबिक, बता दें कि DTO रजनीस के आवास पर विजिलेंस की टीम पहुंची हुई है। डीटीओ के घर के छापेमारी के दौरान बड़ी संख्या में उनके घर के पास पुलिस बल तैनात किया गया था। इसके साथ ही DTO रजनीस के पटना आवास समेत कई ठिकानों पर एक साथ विजिलेंस ने छापेमारी की। एक साथ सभी जगहों पर छापेमारी से महकमे में हड़कंप मच गया है।
बताया जा रहा है कि पटना के कंकड़बाग स्थित उनके आवास से 48 लाख रुपये नकदी व सोने का बिस्कूट समेत अन्य कीमती सामान जब्त किए गए है। यहां से एक पिस्टल भी टीम को हाथ लगी है। इसके बाद एक टीम मुजफ्फरपुर के एमआइटी स्थित किराये के मकान में रह रहे डीटीओ के घर पर छापेमारी कर रही है। यहां भी लाखों में नकदी मिलने की बात सामने आई है। कई तरह के जमीन के कागजात विजिलेंस को हाथ लगे है।
हालांकि विजिलेंस अधिकारियों की ओर से इस मामले में अभी कुछ स्पष्ट नहीं किया गया है। सिर्फ इतना ही कहा गया कि पटना समेत कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है। छापेमारी पूरी होने के बाद डिटेल्स में जानकारी दी जाएगी। बता दें कि रजनीश लाल मुजफ्फरपुर डीटीओ के साथ-साथ छपरा डीटीओ के प्रभार में भी चल रहे है। दो जगहों पर तैनाती होने के कारण काफी संपत्ति अर्जित करने की बात सामने आई है। इन सभी बिंदुओं पर विजिलेंस की टीम अभी जांच कर कार्रवाई में जुटी है।