‘मेरा राशन मोबाइल एप्प’ लांच की गयी

 ‘मेरा राशन मोबाइल एप्प’ लांच की गयी

केंद्र सरकार ने 12 मार्च, 2021 को देश में “मेरा राशन मोबाइल एप्प” लॉन्च किया है। इस एप्प को ‘वन नेशन-वन राशन कार्ड ’की सुविधा के लिए लॉन्च किया गया था।

Govt launches 'Mera Ration' app: Details here

मेरा राशन मोबाइल एप्प

इस एप्प को सरकार ने राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC) के साथ मिलकर विकसित किया है। यह एप्प राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के लाभार्थियों के बीच कई “एक राष्ट्र-एक राशन कार्ड” प्रणाली से संबंधित सेवाओं की सुविधा के लिए विकसित किया गया है। यह प्रवासी लाभार्थियों, एफपीएस डीलरों और अन्य संबंधित हितधारकों को कई सेवाएं प्रदान करेगा। यह एप्प निकटतम उचित मूल्य की दुकान की पहचान करने में भी मदद करेगा। इसका लाभ उन राशन कार्ड धारकों को मिलेगा जो आजीविका के लिए दूसरे क्षेत्रों में चले जाएंगे। इस मोबाइल एप्लीकेशन को 14 भाषाओं में लॉन्च किया जाएगा। वर्तमान में यह अंग्रेजी और हिंदी में उपलब्ध है। इस एप्प की मदद से लाभार्थी आसानी से खाद्यान्न पात्रता, हालिया लेन-देन और उनकी आधार सीडिंग की स्थिति का विवरण देख सकते हैं। प्रवासी लाभार्थी इस एप्लीकेशन की सहायता से अपना प्रवासन विवरण भी दर्ज कर सकते हैं। लाभार्थी अपने सुझाव या प्रतिक्रिया भी दर्ज कर सकते हैं।

वन नेशन वन कार्ड योजना

यह योजना सभी लाभार्थियों विशेष रूप से प्रवासियों को देश में कहीं से भी सार्वजनिक वितरण प्रणाली की सुविधा का लाभ देने के लिए शुरू की गयी थी। यह योजना राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्यान्वित की जा रही है। इसका उद्देश्य फर्जी राशन कार्डों, अयोग्य राशन कार्डों और डुप्लीकेट राशन कार्डों को खत्म करना है

My Ration Mobile' App launched today - Nation

संबंधित खबर -