राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) यूनिट ने घर घर जाकर वृद्धजनों की समस्याओं को गहनता पूर्वक जाना
राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) यूनिट सात दिवसीय शिविर (20-26 फरवरी) का षष्ठ दिवस पर व्रधजनो की समस्याएं हेतु नियत था। स्वयंसेवकों ने आज ग्राम जगनपुर में प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में एकत्रित होकर विभिन्न समूहों में गांव में घर घर जाकर अनेक वृद्धजनों से विस्तृत वार्ता कर उनकी समस्याओं को गहनता पूर्वक जाना, इस पर वृद्धजनों ने संतोष व्यक्त किया, क्योंकि उन्हें विश्वास हुआ की शिक्षित समाज उनकी कठिनाइयों से अवगत होगा।
विद्यार्थियों का पथ प्रदर्शन गौतम बुद्ध विश्विद्यालय के प्राध्यापक व कार्यक्रम अधिकारी डॉ अजय कंसल व डॉ अल्पा यादव ने किया। यह कार्य राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ जे. पी. मुयाल की देखरेख में संपन्न हो रहा है। छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ मनमोहन सिंह शिशोदिया का इस शिविर के संपन्न कराने में विशेष योगदान है।
विश्विद्यालय के कुलपति डॉ आर. के. सिन्हा और कुलसचिव डॉ विश्वास त्रिपाठी इस शिविर के द्वारा किए जा रहे कार्यक्रमों के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। यह शिविर सात दिन तक विभिन्न आयामों पर कार्य करेगा। शिविर स्वच्छ भारत, शिक्षित भारत और विकसित भारत के मंतव्य के साथ कार्य कर रहा है I