नवादा में टीकाकरण केंद्र पर शरारती तत्वों ने नर्स को पीटा व कुर्सी-टेबल तोड़े

 नवादा में टीकाकरण केंद्र पर शरारती तत्वों ने नर्स को पीटा व कुर्सी-टेबल तोड़े

बिहार राज्य में नवादा जिले के अंतर्गत अकबरपुर प्रखंड के गांव माखर में कोरोना टीकाकरण आंगनवाड़ी केंद्र पर बेवजह कुछ शरारती तत्वों द्वारा नर्स के साथ अभद्र व्यवहार व कुर्सी, टेबुल तोड़ दिये। कोरोना वैक्सिनेशन पर मौजूद अभिलेख को शरारती तत्वों ने फाड़ दिया।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक अकबरपुर प्रखंड के गांव माखर में एएनम विमला कुमारी उतरी कोड संख्या 54 पर कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य कर रही थी। इस दरम्यान् वैक्सीनेशन केंद्र पर मो. गुलाम रवानी, मो रफीक मियां अपने अन्य कई साथियों के साथ आकर गाली गलौज करना शुरू कर दिया। इस दौरान एएनम के साथ शरारती तत्वों ने अभद्र व्यवहार व मारपीट की।
टीकाकरण केंद्र पर मौजूद कुर्सी एवं टेबुल को तोड़ते हुए जमर उत्पाद मचाया। वैक्सीनेशन हेतु आए वैक्सीन को तोड़ते हुए इससे संबंधित अभिलेख को भी फाड़ दिया।
थाने में इस मामले को लेकर एएनएम की शिकायत पर एफ आई आर दर्ज की गयी है। थानाध्यक्ष महेश चौधरी ने वैक्सीनेशन सेंटर हुई मारपीट व उत्पाद मचाने के मामले को काफी गंभीर बताया है। उन्होंने कहा कि जल्द शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। संवाददाता, ए बी बिहार न्यूज।

संबंधित खबर -