क्रैश हुआ नौसेना का लड़ाकू विमान MIG-29K, एक पायलट हुआ गुमशुदा तो एक को मिला जीवनदान
क्रैश हुआ नौसेना का लड़ाकू विमान MIG-29K, एक पायलट हुआ गुमशुदा तो एक को मिला जीवनदान
नौसेना का एक लड़ाकू विमान मिग-29K गुरुवार शाम 5 बजे समुद्र में गिरकर क्रैश हो गया| दुर्घटना के वक़्त ये ट्रेनर विमान अरब सागर के ऊपर उड़ रहा था| हादसे में एक पायलट को बचा लिया गया, जबकि दूसरे पायलट की
तलाश जारी है|
नौसेना ने दिये जांच के आदेश
भारतीय नौसेना के द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार समुद्र के ऊपर उड़ रहा मिग-29K ट्रेनर विमान 26 नवम्बर को लगभग शाम 5 बजे क्रैश हो गया| एक पायलट को बचा लिया गया है और दूसरे पायलट के लिए खोज जारी है| घटना की जांच के लिए आदेश दे दिए गए हैं|
PLEASE DO LIKE, COMMENT AND SHARE
STAY TUNED FOR REGULAR NEWS UPDATES
DO VISIT OUR SOCIAL MEDIA HANDLES
FACEBOOK-