नवरात्रि 2021 : आज से शुरु हो रहा है नवरात्र, डोली पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा, जानें घट स्थापना के शुभ मुहूर्त

 नवरात्रि 2021 : आज से शुरु हो रहा है नवरात्र, डोली पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा, जानें घट स्थापना के शुभ मुहूर्त

नवरात्रि 2021 : आज 7 अक्टूबर गुरुवार से शक्ति की उपासना का महापर्व शारदीय नवरात्र शुरू हो रहा है। चतुर्थी तिथि का क्षय होने के कारण इस बार नवरात्र नौ दिन होने के बजाय आठ दिन का ही होंगे। 13 अक्तूबर को महाअष्टमी और 14 अक्तूबर को महानवमी मनाई जाएगी। साथ ही आपको बता दें कि इस बार मां दुर्गा डोली पर सवार होकर आएंगी।ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक, यह स्थिति स्त्रियों के वर्चस्व में वृद्धि करेगी।

जानिए घट स्थापना के शुभ मुहूर्त –

घट स्थापना के लिए आज सात अक्तूबर, गुरुवार को दो विशेष मुहूर्त हैं। पहला मुहूर्त सुबह 6 बजकर 17 मिनट शुरू होकर 7 बजकर 44 मिनट के बीच है। इस समय शुभ चौघड़िया मुहूर्त उपस्थित रहेगा। उसके बाद, सुबह 9 बजकर 30 मिनट से स्थिर लग्न का शुभ मुहूर्त शुरू हो जाएगा जो 11 बजकर 43 मिनट तक रहेगा।

-पहला मुहूर्त सुबह 6:17 से 7:44 तक

-दूसरा मुहूर्त सुबह 9:30 से 11:43

डोली पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा –

शास्त्रीय मान्यता के अनुसार बता दें कि गुरुवार और शुक्रवार को माता की सवारी डोली होती है। मां जगदंबा डोली में सवार होकर आएंगी और डोली में बैठकर ही प्रस्थान करेंगी। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार नवरात्रि में माता की डोली की सवारी स्त्री शक्ति की मजबूती का प्रतीक है।

संबंधित खबर -