Navratri 2024: आज से शारदीय नवरात्र शुरू, बड़ी पटन देवी में भक्तों की होती है भारी भीड़ 

 Navratri 2024: आज से शारदीय नवरात्र शुरू, बड़ी पटन देवी में भक्तों की होती है भारी भीड़ 

आज गुरुवार 3 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है I पूजा-पंडालों, घरों और मंदिरों में कलश स्थापना के साथ मां की आराधना की जाएगी I पटना में सुबह से ही भक्तिमय माहौल दिखना शुरू हो गया है I सभी देवी मंदिरों में दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालु पहुंच रहे हैं I पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा होगी I पटना में कई ऐसे बड़े मंदिर हैं जिसकी देश भर में चर्चा होती है उनमें से एक प्रसिद्ध शक्तिपीठ बड़ी पटनदेवी भी है I यहां विधि-विधान से लगभग 14 घंटे तक पूजा की जाती है I

बड़ी पटनदेवी मंदिर के मुख्य पुजारी विजय शंकर गिरी ने बताया कि आज गुरुवार सुबह 3:30 बजे से पूजा की शुरुआत हुई है I माता का स्नान, पूजन वस्त्र बदलने के साथ वैदिक रीति से विशेष पूजा होगी जो रात के 11 बजे बजे तक चलेगी I इस दौरान मंदिर के गर्भगृह का दरवाजा बंद रहेगा I भक्तों के लिए गर्भगृह के आगे माता की तस्वीर रहेगी जिसका दर्शन कर सकते हैं I सुबह 11 बजे से कलश स्थापना की शुरुआत होगी और 12 बजे पहली आरती होगी I

कलश स्थापना के दौरान गर्भगृह का दरवाजा खुला रहेगा I बाहर से लोग देवी का दर्शन कर सकते हैं, लेकिन नारियल फोड़ने और अन्य पूजा नहीं कर सकेंगे I दोपहर 3 बजे तक माता का पाठ चलेगा I ढाई से तीन बजे के करीब दूसरी भव्य आरती होगी I उन्होंने बताया कि दूसरी आरती के बाद माता का भोग लगेगा और 2 घंटे तक विधि विधान से पूजा होगी I 10 बजे माता की तीसरी और अंतिम आरती होगी I इसके बाद गर्भगृह को बंद कर दिया जाएगा I

आपको बता दें हर दिन मंदिर में सुबह पांच बजे पट खुलता है और पहली आरती होती है I इसके बाद से भक्त दर्शन-पूजन करते हैं I रात में 10 बजे दूसरी आरती होती है I हालांकि आज विशेष पूजा के कारण भक्त शाम के पांच बजे से माता का पूजन-दर्शन कर सकेंगे I यह रात के 10 बजे तक चलेगा I कल दूसरे दिन हर दिन की तरह मंदिर का कार्य किया जाएगा I सभी 9 दिन बड़ी पटन देवी में भक्तों की भारी भीड़ होती है I इसको लेकर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं I

संबंधित खबर -