Nawada News: नवादा में सदर अस्पताल का DM ने लिया जायजा, गंदगी देख जताई नाराजगी
नवादा के डीएम प्रशांत कुमार सीएच शुक्रवार को देर रात अचानक सदर अस्पताल पहुंच गए I उन्हें अचानक देखकर अस्पताल में हड़कंप मच गया I डीएम ने अस्पताल परिसर में गंदगी देख नाराजगी जताई और व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश दिया I
दरअसल जब DM अस्पताल पहुंचे तो सर्जिकल वार्ड के अंदर और बाहर, महिला एवं प्रसूति वार्ड, पैथोलॉजी भवन के बाहर और सिविल सर्जन कार्यालय के बाहर परिसर में गंदा पानी फैला हुआ था I सर्जिकल वार्ड में भवन काफी पुराना है और वर्तमान में कुल 22 बेड लगे हैं I इन सभी बेडों पर मरीज मिले I बेडों पर अलग-अलग रंग की चादर बिछी थी, जिसमें कुछ चादर गंदी भी थी I जबकि पर्पल रंग की चादर बिछाने का प्रावधान है I
वहीं सर्जिकल वार्ड के हॉल में कुछ बेडों पर मरीजों को स्लाइन चढ़ाया जा रहा था I उसकी विधिवत प्रक्रिया नहीं अपनाई गई थी I इस संबंध में डीएम ने सिविल सर्जन, उपाधीक्षक, डीपीएम एवं अस्पताल प्रबंधक को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया I जिलाधिकारी ने इमरजेंसी वार्ड का भी जायजा लिया I सभी 20 बेडों पर मरीज मिले I निरीक्षण के वक्त डॉ. अमित कुमार मरीजों का इलाज कर रहे थे I निरीक्षण में पाया गया कि वार्ड में जगह की काफी कमी होने के कारण बेडों के बीच दूरियां कम हैं और एक दूसरे से बेड लगभग सटे हैं I