नवाज बोले, शर्म आनी चाहिए मालदीव में छुटियां मनाने वालों को

 नवाज बोले, शर्म आनी चाहिए मालदीव में छुटियां मनाने वालों को

देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है और आये दिनों बॉलीवुड हस्तियों की पिकनिक मनाती तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. ऐसे में आम जनता के साथ साथ अब दुसरे दिग्गज कलाकार भी इसे कोसने लगे है. जानेमाने फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दकी ने इसपर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है और ऐसे शो ऑफ करने वाले लोगों को परस्थितियों के आगे शर्म करने को कहा है.

बता दें कि कुछ दिन पहले जाह्नवी कपूर, आलिया भट्ट समेत कई बड़े स्टार्स ने मालदीव में अपने वेकेशन की तस्वीरें पोस्ट की थी. उन्होंने अपनी हर एक एक्टिविटी पर पोस्ट करते हुए अपने आनंदित जीवन का निवाला जनता के सामने परोसा था. ये वह दौर है जब जनता के सामने खाने को पैसे नहीं है. अभाव में लोग दिन रात मर रहें है. चारो तरफ दुःख ही दुःख है. ऐसे में रईस खानदान में पैदा हुए स्टार्स किड इन दिनों छुट्टियाँ तो मना ही रहें है, साथ ही उस रईसी की तस्वीरें भी जमकर पोस्ट कर रहें है, ये जानते हुए कि इन सुखों से अलग त्राहिमाम कर रही है.

नवाजुद्दीन से पूछा गया कि उनके मालदीव जाने का क्या प्लान है तो इसपर नवाज भड़क गये. उन्होंने कहा कि इन स्टार किड्स ने मालदीव का मजाक बना दिया है. जब देश में महामारी फैली है और लोग खाने बगैर मर रहें है, ऐसे में अपने अंधाधुंध खर्च कर रहें पैसों को सोशल मीडिया पर दिखावा करना अमानवीय है. जो भी ऐसा कर रहें हैं, उन्हें शर्म आनी चाहिए. यह उन लोगों के जख्मो पर नमक छिड़कने जैसा है, जो लोग आपदा की इस घडी में परेशानियों से जूझ रहें है.

नवाज ने आगे कहा कि इस मह्मारी के दौर में वह अपने घर बुढाना में है और मालदीव को लेकर उनका कोई प्लान नहीं है. नवाज ने कहा कि उनका परिवार ही उनके लिए मालदीव है. नवाज के इस बयान की खूब तारीफ हो रही है.  

संबंधित खबर -