पटना-गया हाइवे पर नक्सलियों का ताडंव, JCB में लगायी आग

 पटना-गया हाइवे पर नक्सलियों का ताडंव, JCB में लगायी आग

बिहार में अपराधियों से निपटने में पुलिस परेशान है, इसके साथ बीच-बीच में नक्सली भी अपना ताडंव करने से नहीं चुकते हैं. सोमवार को पटना-गया हाइवे पर चाकंद के निकट नक्सलियों का ताडंव देखने को मिला. अलसुबह हुई इस घटना में नक्सलियों ने जेसीबी मशीन को फूंक दिया. नक्सलियों ने फायरिंग भी की. फायरिंग की आवाज सुनकर लोग डर गए. आग बुझाने के दौरान एक व्यक्ति जख्मी हो गया है. मौके पर सूचना पाकर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

इस घटना के बाद पटना-गया हाइवे पर सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब नक्सलियों ने क्रेशर स्टोन प्लांट में बड़ी वारदात को अंजाम दिया. नक्सलियों ने हवाई फायरिंग कर दहशत भी फैलाई. गोलियों की तड़तड़ाहट सुनकर लोगों में खौफ भर गया, मगर बाहर निकलने की किसी की हिम्मत नहीं हुई. इसके बाद नक्सलियों ने जेसीबी मशीन को आग के हवाले कर दिया.

बताया जाता है कि आग बुझाने के दौरान जेसीबी मशीन के खलासी के दोनों हाथ बुरी तरह जल गये. उसे अस्पताल में एडमिट कराया गया है. खास बात कि इस घटना की जिम्मेवारी तृतीय प्रस्तुति कमेटी यानी टीपीसी नामक प्रतिबंधित माओवादी संगठन ने ली है. गया के एसएसपी आदित्य कुमार के अनुसार, एएसपी अभियान को मामले की छानबीन की जिम्मेवारी दी गई है.

संबंधित खबर -