लोकसभा चुनाव के बीच नक्सलियों ने रची थी औरंगाबाद दहलाने की साजिश, 4 IED बम की किया गया डिफ्यूज

 लोकसभा चुनाव के बीच नक्सलियों ने रची थी औरंगाबाद दहलाने की साजिश, 4 IED बम की किया गया डिफ्यूज

औरंगाबाद में इन दिनों नक्सलियों की सक्रियता देखने को मिली है । नक्सलियों ने जंगली क्षेत्रों में सर्च अभियान में निकले जवानों को उड़ाने की नीयत से एक गड्ढे में छिपाकर 4 आईईडी बम को रखा था । सुरक्षा बलों ने आईईडी बम को बरामद किया और उन्हें जंगल में ही विनष्ट कर दिया । मामला मदनपुर थाना क्षेत्र के अति नक्सल प्रभावित गांव पचरूखिया के समीप व लडुईया पहाड़ और शिकारी कुईयां इलाके का है ।

इस मामले में आज शुक्रवार को एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम ने जानकारी दीं । एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम ने बताया कि सुरक्षा बलों के जवान सर्च अभियान के लिए निकले हुए थे, जिस रास्ते से सुरक्षा बलों को गुजरना था उसी रास्ते में तीन-तीन किलो के चार आईईडी एक गड्ढे में प्लांट किए गए थे। नक्सलियों ने ये आईईडी सुरक्षा बलों को उड़ाने की मंशा से प्लांट किए थे, लेकिन इसकी जानकारी गुरुवार की शाम को ही लग गई थी और जानकारी मिलते ही कोबरा कमांडेंट कोबरा कैलाश आर्या के नेतृत्व में CRPF, मदनपुर थाने की पुलिस और कोबरा जवानों ने संयुक्त रूप से सर्च अभियान चलाया और चारों आईईडी को बरामद कर उन्हें विनष्ट कर दिया ।

एसपी ने बताया कि जिले में नक्सलियों के खात्मे का प्रयास लगातार किए जा रहे हैं और सर्च अभियान चलाए जा रहे हैं । जिसकी बाखैलाहट नक्सलियों में है और वो ऐसे हरकत कर रहे हैं, लेकिन सीआरपीएफ, कोबरा और जिला पुलिस के जवान उनके मंसूबे नाकाम कर दे रहे हैं । इससे पूर्व भी पचरुखिया, छकरबंधा और लड़ुईया के जंगलों से काफी मात्रा में हथियार, कारतूस के साथ साथ पहाड़ी क्षेत्रों में गोदरेज में छिपाकर रखे 20 लाख रुपये भी जब्त किए जा चुके हैं ।

संबंधित खबर -