एनसीबी का रिया से कल छह घंटे पूछताछ, आज फिर होगी पूछताछ
सुशांत केस मौत मामले में एनसीबी ने मादक पदार्थ की मामले की जांच में रविवार को रिया चक्रवर्ती से छह घंटे पूछताछ की। मुंबई के बल्लार्ड एस्टेट स्थित मादक पदार्थ नियंत्रण व्यूरो एनसीबी में रिया 12 बजे पहुंची। एनसीबी कार्यालय में रिया से करीब छह बजे तक पूछताछ हुई। रिया चक्रवर्ती (28 वर्ष) सुशांत सिंह मौत मामले की मुख्य आरोपी है। रिया जब पूछताछ के लिए एनसीबी दफ्तर निकली तो रिया के साथ पुलिसकर्मी मौजूद थे।
सोमवार को रिया को फिर पूछताछ करने और बयान दर्ज कराने के लिए एनसीबी उप महानिदेशक एम अशोक जैन ने बुलाया हैं। एनसीबी ने बताया कि रिया का उसके छोटे भाई शौविक चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा सुशांत के हाउस मैनेजर एवं निजी कर्मचारी दीपेष सांवत से आमना सामना कराना चाहती है। इससे मादक पदार्थ रैकेट से संबंधित सभी की भूमिकाएं स्पष्ट हो जाएगी।
गौरतलब है कि एनसीबी को एजेंसी की तरफ से कुछ फोन चैट रिकॉर्ड और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डेटा प्राप्त हुए है। इन सब से पता चलता है कि कुछ प्रतिबंधित मादक पदार्थ कथित तौर पर खरीदे गए थे।
सुशांत के परिवार के वकील के के सिंह ने रविवार को कहा कि रिया एनसीबी के सवालों के जबाव नहीं देती है, रिया की गिफ्तारी एनसीबी के द्वारा हो सकती है। मादक पदार्थ मामले में अब तक गिरफ्तार हुए लोग एक ही परिवार से जुड़े है। ऐसे में साजिश का हिस्सा रिया अगर पाई गयी तो रिया की मुष्किलें बढ़ सकती है।