एनसीबी ने गोवा व मुंबई में ड्रग तस्करो के खिलाफ छापेमारी की, 6 लोग गिरफ्तार

 एनसीबी ने गोवा व मुंबई में ड्रग तस्करो के खिलाफ छापेमारी की, 6 लोग गिरफ्तार

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े मादक पदार्थ ड्रग मामले में शनिवार को गोवा व मुंबई में एनसीबी ने छापेमारी कर छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

 गिरफ्तारी में मुंबई नारकोटिक्स कंट्रोल व्यूरों के हत्थे चढ़े ड्रग तस्कार करमजीत सिंह आनंद मुंबई के अंधेरी पष्चिम निवासी के रूप में हुई है। 


नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरों एनसीबी के निदेशक समीर वानखेड़े ने बताया कि कथित रूप से ड्रग गिरोह से करमजीत सिंह आनंद जुड़ा था। एनसीबी के डिप्टी डायरेक्टर केपीएस मल्होत्रा ने कहा कि गांजा और चरस करमजीत सिंह आनंद (23) के पास से बरामद किया गया है।

 मुंबई के दादर से डाइवान एंथनी फर्नांडीज समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 500 ग्राम मादक पदार्थ फर्नांडीज के पास से बरामद किया गया है। 


मुंबई के ही अंकुष अरेंजा को पवई इलाके से पकड़ा गया है। अरेंजा का काम मादक पदार्थ को करमजीत सिंह आनंद के घर से लेकर केषरवानी के घर तक पहुंचाना था। जिसे दबोचा पहले ही जा चुका है।गोवा में क्रिस कोस्टा को छापेमारी के दौरान पकड़ा गया है।

 संवाददाता, एबी बिहार न्यूज।

संबंधित खबर -