NDA ने रुझानों में की दोबारा से वापसी, कई दिग्गज चेहरे हुए हताश
बिहार में विधानसभा चुनाव 2020 के लिए EVM में बंद 3733
प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला आज हो जाएगा| 17वीं बिहार
विधानसभा के गठन के लिए तीन चरणों में 243 सीटों पर हुए चुनाव
की मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो गयी|
लाइव अपडेट:-
-नालन्दा विधानसभा की तीन सीट पर महागठबंधन तो चार पर एनडीए आगे।
-बक्सर जिले की ब्रह्मपुर विधानसभा सीटा पर पहला राउंड की मतगणना खत्म। राजद 2762 वोटों से आगे। एलजेपी दूसरे नंबर पर
-डुमराव विधानसभा सीट के पहले राउंड में वोटों की गिनती खत्म। पहले दौर में माले 1599 वोटों से आगे। जदयू दूसरे नंबर पर।
-गया जिले के अतरी विधानसभा सीटा पर पहले राउंड में राजद 207 वोट से आगे। जेडीयू की मनोरमा देवी दूसरे नंबर पर।
-गया जिले की इमामगंज विधानसभा सीट के दूसरे राउंड में जीतन राम मांझी पीछे दूसरे नंबर पर। उदय नारायण चौधरी 2141 वोट से आगे।
-रुपौली विधानसभा सीट से मंत्री बीमा भारती 5000 मतों से आगे।
-मसौढ़ी विधानसभा सीट से रेखा देवी 1376 वोट से आगे। जेडीयू दूसरे नंबर पर।
-बख्तियारपुर विधानसभा में बीजेपी प्रत्याशी रणविजय सी पहले राउंड में 177 वोट से आगे।
-किशनगंज के बहादुरगंज में वीआईपी से लखन लाल पंडित आगे। एमआईएम दूसरे स्थान पर।
-कटिहार विधानसभा से बीजेपी तार किशोर प्रसाद 600 मतों से आगे।
-डुमरांव विधानसभा पर पहला राउंड खत्म। माले उम्मीदवार 1599 वोटों से आगे। जदयू दूसरे नंबर पर।
-छातापुर विधानसभा सीटा पर पहला राउंड खत्म। दूसरे रांड में बीजेपी के नीरज बबलू 3000 वोट से आगे।
-गोपालगंज विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी 2412 वोटों से आगे। बसपा के साधु यादव दूसरे स्थान पर।
-समस्तीपुर विधानसभा पर जदयू से पूर्व सांसद अश्वमेध देवी आगे। राजद विधायक शाहीन दूसरे नंबर पर।
-विभूतिपुर विधानसभा सीट पर महागठबंधन के सीपीआई के अजय कुमार आगे। जदयू विधायक रामबालक दूसरे नंबर पर।
-बक्सर जिले की ब्रह्मपुर विधानसभा सीट के पहले राउंड की मतगणना खत्म। दूसरे राउंड में जदयू के मनोज यादव 4954 वोटों से आगे। आरजेडी के रामदेव यादव दूसरे नंबर पर।
-विभूतिपुर विधानसभा सीट पर महागठबंधन के सीपीआई के अजय कुमार आगे। जदयू विधायक रामबालक सिंह दूसरे नंबर पर।
-सहरसा विधानसभा सीट के पहला राउंड में भाजपा के आलोक रंजन 4195 वोटों से आगे। राजद की लवली आनंद दूसरे नंबर पर।
-उजियारपुर विधानसभा सीट के चौथा राउंड में राजद 1853 वोटों से आगे। बीजेपी दूसरे नंबर पर।
-बांका जिले की कटोरिया विधानसभा प्रथम राउंड के बाद राजद के स्वीटी सीमा हेम्ब्रम 3750 वोटों से आगे। भाजपा के निक्की हेम्ब्रम दूसरे नंबर पर।
-लखीसराय विधानसभा पर पहला राउंड खत्म। बीजेपी 1287 वोटों से आगे, कांग्रेस दूसरे नंबर। वहीं सूर्यगढ़ा विधानसभा पर दूसरा राउंड खत्म हो गया। यहां आरजेडी 2789 वोटों से आगे चल रही है। एलजेपी दूसरे नंबर पर है।
-कटिहार का बलरामपुर विधानसभा पर दूसरा राउंड की मतगणना खत्म। भाकपा माले की महबूब आलम 5809 वोटों से आगे वरण झा दूसरे नंबर पर
-मतगणना का पहला दौरा पूरा होने के बाद मधेपुरा में निखिल मंडल- जदयू- 2256, प्रो. चंद्रशेखर – राजद – 1239 और पप्पू यादव- जाप – 609
-इमामगंज से उदय नारायण चौधरी आगे जीतन राम मांझी 2,000 से अधिक वोट से पीछे
– फारबिसगंज विस- तीसरे राउंड में भाजपा 600 वोट से आगे
– सीवान सदर और दरौंदा बीजेपी, दरौली और जीरादेई माले, रघुनाथपुर में आरजेडी आगे व महाराजगंज में जदयू आगे
– सारण जिले की परसा विधानसभा सीट पर लालू के समधी और तेज प्रताप के ससुर चंद्रिका राय का मुकाबला राजद के छोटे लाल से है। शुरुआती रुझान में चंद्रिका राय पीछे चल रहे हैं। राजद के छोटे लाल को बढ़त मिली हुई है।
– कुढ़नी से भाजपा के केदार गुप्ता आगे
-बोचहां से बीआईपी के मुसाफिर पासवान आगे
-औराई से भाजपा के रामसूरत राय आगे
-सकरा से जदयू अशोक चौधरी आगे
– मुजफ्फरपुर से कांग्रेस के विजेंद्र चौधरी आगे
– जमुई के झाझा विधानसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी व पूर्व मंत्री दामोदर रावत 831 वोट से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राजेंद्र यादव से चल रहे हैं आगे
-औरंगाबाद: तीसरे राउंड में कांग्रेस के आनंद शंकर 600 वोट से आगे
– महागठबंधन की ओर से सीएम कैंडिडेट तेजस्वी अपनी सीट से आगे, तेज प्रताप भी आगे
– निर्मली, पिपरा, सुपौल, त्रिवेणीगंज और छातापुर विधानसभा में पोस्टल बैलेट की गिनती में महागठबंधन आगे।
PLEASE DO LIKE, COMMENT AND SHARE
STAY TUNED FOR REGULAR NEWS UPDATES
DO VISIT OUR SOCIAL MEDIA HANDLES
FACEBOOK-
https://www.facebook.com/112168940549956/pos
ts/1651984319136
INSTAGRAM-
https://www.instagram.com/p/CGRZXkMhMlx/?igs
hid=1u7b09t0h583n