NTA आज कर सकती है नीट 2020 के परिणाम की घोषणा, ntaneet.nic.in से कर सकेंगे रिजल्ट डाउनलोड
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET 2020) का रिजल्ट सोमवार (12 अक्टूबर) को जारी हो सकता है। जो विद्यार्थी परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं।
बता दिया जाए कि कोरोना काल में 16 लाख छात्रों की पेन-पेपर आधारित एक दिन में होने वाली यह अब तक की सबसे बड़ी परीक्षा है। इस परीक्षा में करीब 85 फीसदी छात्र परीक्षा उपस्थित हुए थे।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने परीक्षा की आंसर की जारी कर छात्रों को 48 घंटे में रिस्पॉन्स का समय दिया था।
देश के 536 मेडिकल कॉलेजों में करीब 80 सीटें हैं। इनमें आधी सीटें सरकारी कॉलेजों के पास हैं और आधी निजी मेडिकल कॉलेजों के पास। एनएमसी बिल कानून में निजी कॉलेजों की 50 फीसदी सीटें यानि 20 हजार सीटों की फीस तय करने का अधिकार सरकार को दिया गया है। इस तरह 75 फीसदी मेडिकल सीट यानि करीब 60 हजार सीटों की फीस सरकार निर्धारित करेगी।
NEET Result को इस तरीके से करें चेक
1.आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाएं।
2.मुखपृष्ठ पर रिजल्ट टैब पर क्लिक करें।
3.आवश्यक विवरण दर्ज करें।
4.आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
5.रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए सेव करें।