आज जारी होंगे नीट एमडीएस परीक्षा के एडमिट कार्ड, nbe.edu.in से कर सकते हैं डाउनलोड
नेशनल बोर्डऑफ एग्जामिनेशन नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट मास्टर्स ऑफ डेंटल सर्जरी (NEET MDS) 2021 के एडमिट कार्ड आज जारी करेगा। एडमिट कार्ड एनबीए की आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.inपर जारी किए जाएंगे। जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया था वो nbe.edu.inसे एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
आपको बता दें कि NEET MDS 2021 परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 26 अक्टूबर से 15 नवंबर तक किए गए थे। नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट मास्टर्स ऑफ डेंटल सर्जरी 2021 परीक्षा 16 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। इस परक्षा के नतीजे 31 दिसंबर को जारी होंगे। वे अभयर्थी जिनके पास बीडीएस की डिग्री है और नोटिफिकेशन में बताई गई योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था।
एडमिट कार्ड जारी होने के बाद NEET MDS admit card 2021 ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड-
1.सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जाएं।
2.होम पेज पर दिए लिंक ‘NEET-MDS 2021’ पर जाएं।
3.एप्लीकेंट लॉगइन पर क्लिक करें।
4.वहां से एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।
PLEASE DO LIKE, COMMENT AND SHARE
STAY TUNED FOR REGULAR NEWS UPDATES
DO VISIT OUR SOCIAL MEDIA HANDLES
FACEBOOK-
https://www.facebook.com/112168940549956/posts/1651984136
INSTAGRAM–
https://www.instagram.com/p/CGRZXkMhMlx/?igshid=1u7b09t0h58n