NEET Paper Leak:नीट पेपर लीक के मास्टरमाइंड सिकंदर की उसके सहयोगी अवधेश ने खोली पोल…

 NEET Paper Leak:नीट पेपर लीक के मास्टरमाइंड सिकंदर की उसके सहयोगी अवधेश ने खोली पोल…

नीट पेपर लीक मामले को लेकर देशभर में बवाल मचा हुआ है I इस मामले में सीबीआई (CBI) जांच कर रही है I अब इस केस में एक बड़ा खुलासा हुआ है I नीट पेपर लीक के मास्टरमाइंड सिकंदर की उसके ही सहयोगी अवधेश ने पोल खोल दी है I पेपर लीक के साथ उसने पैसों को लेकर लेनदेन की बात को स्वीकार कर लिया है I

जानकारी के लिए आपको बता दें अवधेश वह शख्स है जिस पर आरोप लगता रहा है कि उसने रांची में सिकंदर की काली कमाई को अलग-अलग जगहों पर निवेश किया है I झारखंड में सिकंदर ने अकूत संपत्ति बना रखी है I बिहार में जूनियर इंजीनियर होने से पहले सिकंदर रांची में ठेकेदारी करता था I तब से अवधेश सिकंदर का सहयोगी है I

रांची में रहने वाला अवधेश और उसका बेटा अभिषेक जो नीट परीक्षा का अभ्यर्थी भी था दोनों जेल में हैं I अवधेश ने कबूलनामे में कहा, “सिकंदर से मेरी मुलाकात रांची में ठेकेदारी के क्रम में हुई थी I मैं उनकी मदद से छोटा मोटा काम कर रहा था I मेरा बेटा नीट परीक्षा की तैयारी कर रहा था I सिकंदर ने बातचीत में मुझसे मेरे बेटे अभिषेक का हाल चाल पूछा I इसके बाद सिकंदर ने कहा कि नीट परीक्षा की तारीख आ गई है I तुम्हारे बेटे का इसमें हो जाएगा I”

आगे कहा, “नीट की परीक्षा पांच मई को थी I रांची से पटना मैं अपने बेटे अभिषेक को लेकर तीन मई को ही पहुंच गया था I चार मई को सिकंदर से मेरी मुलाकात हुई I उसके बाद चार मई को सिकंदर मेरे बेटे को अमित आनंद और नीतीश कुमार के पास लेकर गया जहां अभिषेक को नीट परीक्षा का प्रश्नपत्र और उत्तर दिया गया था और उत्तर रटवाया जा रहा था I” अवधेश ने कहा, “नीट परीक्षा पास कराने के लिए एसबीआई के मेन ब्रांच रांची का दो ब्लैंक चेक मैंने सिकंदर को दिया था I 40 लाख रुपये में डील हुई थी I नीट परीक्षा के उपरांत मुझे और मेरे बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था I मैं अपना अपराध स्वीकार करता हूं I

संबंधित खबर -