NEET UG 2022: 17 जुलाई को होगी NEET UG परीक्षा, नीट के स्कोर पर नर्सिंग में नामांकन, आवेदन प्रक्रिया जारी

 NEET UG 2022: 17 जुलाई को होगी NEET UG परीक्षा, नीट के स्कोर पर नर्सिंग में नामांकन, आवेदन प्रक्रिया जारी

NEET UG 2022 :  देश के बड़े मेडिकल कॉलेजों एम्स, जिपमर समेत डेंटल, आयुष एवं चुनिंदा बीएससी नर्सिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए आयोजित परीक्षा NEET UG 2022 के आवेदन के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने इन्फॉर्मेशन बुलेटिन जारी कर दिया है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। छात्र 6 मई रात 11:50 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा 17 जुलाई को होगी। इस बार नीट के स्कोर पर नर्सिंग में भी नामांकन होगा। 

आपको बता दें गोल इंस्टीट्यूट के निदेशक विपिन सिंह ने बताया कि NEET UG 2022 के तहत एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष कोर्स व बीएससी नर्सिंग कोर्स शामिल है।आवेदन करते समय छात्रों को चार चयनित परीक्षा केंद्रों को प्राथमिकता के आधार पर भरना होगा। हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा के साथ-साथ 11 क्षेत्रीय भाषाओं में भी यह परीक्षा होगी। छात्रों को क्षेत्रीय भाषा के अनुसार क्षेत्रीय परीक्षा केंद्र चयनित करने होंगे। 

इसके साथ ही बता दें कि अंग्रेजी माध्यम भरने पर छात्रों को पेपर सिर्फ अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध होगा। वहीं हिंदी माध्यम भरने पर पेपर हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यम में मिलेगा। उर्दू माध्यम से भरने पर टेस्ट पेपर उर्दू के साथ-साथ अंग्रेजी माध्यम में दिया जाएगा। क्षेत्रीय भाषा माध्यम भरने पर पेपर क्षेत्रीय भाषा के साथ-साथ अंग्रेजी में भी अनुवादित मिलेगा।

संबंधित खबर -