नीतीस ने अपने कामों को गिनाकर चुनाव को विकास का मुद्दा बनाया
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार के मुंख्यमंत्री नीतीष कुमार ने इस साल होने वाले विधान सभा चुनाव को लेकर 15 साल पूर्व की सरकार के समय के हालात को बयां कर चुनाव में विकास का मुद्दा बनाने की कोशिश की। मुख्यमंत्री ने अपनी बात सरल व सभ्य भाषा में रखी। सेहत, शिक्षा, सड़क, बिजली, कानून-व्यवस्था, सामाजिक सुधार जैसे तमाम काम गिनायें। जिनसे बिहार में विकास में विकास हुआ।
राज्य की जनता के सामने सीएम ने 1990 से 2005 तक हुए कार्यो का व्योरा तथा 2005 से अब तक हुए उपलब्धियों को गिनाया एवं नई पीढ़ी को संदेश दिया।
सीएम ने 15 साल पूर्व के लालू राबड़ी शासनकाल की तीखी आलोचना की। सात निष्चय की योजनाओं जिनमें नर्सिग होम, मेडिकल कॉलेज, हिला आइटीआई से लेकर राष्ट्रीय संस्थान, जिनमें पटना का आइआइटी, किषनगंज के एएमयू कैंपस व गया का आइआइएम की चर्चा कर युवाओं को 15 साल बनाम 15 साल की तस्वीर दिखाने की कोशिश की।
प्रदेष में बहुत बड़ी संख्या में नये युवा वोटर बने है। ऐसे चुनावी समय में सीएम ने नये पीढ़ी के लिए किये गए कार्यो का व्योरा दिया। पोशाक, साइकिल, प्रोत्साहन भत्ता, छात्रवृत्ति व स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड जैसे कार्यो को जनता के सामने बताया। बुजुर्ग, महिलाएं, जिन्होंने पहले के दिनों को देखा है नरसंहार, बिजली का नहीं होना, कानून का राज्य आदि विषयों पर दोनों कालों की तुलना कर आम जनता को यह बताने की कशिश की कि नयी पीढ़ी का पुरानी बातों की जानकारी नही दी गई तो प्रदेष के लिए नुकसानदेह साबित होगा।
बाढ़ व आपदा में राहत का खजाना खोल दिए जाने की चर्चा की उन्होंने बताया कि पहले क्या मिलता था अब उनकी सरकार क्या क्या दे रही है। जदयू अध्यक्ष ने राजद के माय समीकरण पर भी निशाना साधा।
संवाददाता, एबी बिहार न्यूज