गिरेगी नेपाल सरकार, नहीं मिला विश्वासमत

 गिरेगी नेपाल सरकार, नहीं मिला विश्वासमत

नेपाल की मौजूदा सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. सोमवार को प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को संसद के निचले सदन में अपना बहुमत साबित करने के लिए विश्वास मत में जीत हासिल करनी थी. लेकिन वह इसमें विफल रहे. जानकारी के अनुसार कुल 232 में से 124 वोट उनके खिलाफ डाले गए.

अब कहा जा रहा है कि पीएम ओली राष्ट्रपति को अपना इस्तीफा सौंपेंगे. विश्‍वास मत का प्रस्‍ताव रखते हुए ओली ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि देश के विकास और राष्ट्र निर्माण के लिए परिश्रम करने वाली सरकार पर संकीर्ण और पक्षपातपूर्ण हितों के लिए निशाना साधा जा रहा है. उन्होंने विपक्ष से किसी के खिलाफ झूठे आरोप नहीं लगाने का अनुरोध भी किया.

पुष्पकमल दहल ”प्रचंड” नीत नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी केंद्र) द्वारा ओली सरकार से समर्थन वापस लेने के बाद उन्हें निचले सदन में बहुमत साबित करना था. नेपाल में सोमवार को संसद का विशेष सत्र बुलाया गया था और इस दौरान प्रधानमंत्री ओली ने 275 सदस्यीय सदन में बहुमत साबित करने के लिए विश्वास मत में जीत का प्रयास किया लेकिन उन्‍हें हार का सामना करना पड़ा.

संबंधित खबर -