नेपाल पुलिस की फायरिंग में भारतीय युवक की मौत व एक लापता, तलाशी जारी
देश के उतरप्रदेश राज्य के अंतर्गत नेपाल पुलिस की फायरिंग के फायरिंग के दौरान पीलीभीत सीमा पर एक भारतीय युवक की मौत हो गयी है, जबकि एक लापता बताया जा रहा है। तीन लोगों को नेपाल की पुलिस के साथ किसी बात को लेकर झड़प हुई थी। भारतीय युवक की मौत के बाद मौके वारदात पर ग्रामीण बड़ी संख्या में एकत्र हो गए।
भारत की ओर से प्रशासन के अधिकारी और पुलिस घटना स्थल पहुंचे है। सुत्रो से प्राप्त जानकारी के अनुसार मादक पदार्थ की तस्करी का मामला बताया जा रहा है। हजारा थाना क्षेत्र के तहत राघवपुरी टिल्ला निवास गुरमीत सिंह, पप्पू सिंह और गोविंदा सिंह बेलौरी बाजार में नेपाल गए थे। नेपाली पुलिस से इन लोगों को शाम में लौटते के दौरान किसी बात को लेकर झड़प हो गयी।
नेपाली पुलिस की फायरिंग में गोविंदा सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। बेलौरी प्राथमिक हाॅस्पिटल में गोविंदा सिंह की मौत हो गयी। एसपी ने बताया कि किसी बात को लेकर हुई झड़प में नेपाली पुलिस की गोली से एक व्यक्ति की मौत हुई है। मृतक के बाॅडी नेपाल के अस्पताल में ही है। एक व्यक्ति लापता है जिसकी तलाशी की जा रही है। घटना के बाद फोर्स पूरी तरह सीमा पर अलर्ट है।
संवाददाता, ए बी बिहार न्यूज।