Netflix सीरीज ‘दिल्ली क्राइम’ ने जीता इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2020
महामारी के कारण 48 साल में पहली बार ऐसा हुआ है जब इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स लाइव होस्ट हुआ हो। द इंटरनेशनल अकादमी ऑफ टेलीविजन आर्ट्स एंड साइंस ने अपने विजेताओं की लिस्ट जारी की। इस वर्चुअल
इवेंट को रिचर्ड काइंड ने होस्ट किया। भारत के लिए यह गर्व की बात है, क्योंकि नेटफ्लिक्स सीरीज ‘दिल्ली क्राइम’ पहली सीरीज बनी है, जिसने अपने नाम एमी अवॉर्ड किया है। साल 2012 में दिल्ली में हुए गैंग रेप पर आधारित इस सीरीज को ‘बेस्ट ड्रामा सीरीज’ का अवॉर्ड मिला है।
वेबसाइट पर लिखा, “ड्रामा सीरीज दिल्ली क्राइम ने भारतीय प्रोग्राम में पहला एमी अवॉर्ड अपने नाम किया है।” इस सीरीज की कास्ट की बात करें तो इसमें शेफाली शाह, रसिका दुग्गल, राजेश तयलांग, अभिलाषा सिंह शामिल रहे।
सीरीज की मुख्य किरदार शेफाली शाह ने वीडियो ट्वीट कर सभी को-स्टार्स को टैग किया है। उन्होंने लिखा, “मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि हमें एमी अवॉर्ड मिला है।” बता दें कि शेफाली शाह ने इस सीरीज में डेप्यूटी कमिश्नर वर्तिका चतुर्वेदी की भूमिका निभाई थी।
PLEASE DO LIKE, COMMENT AND SHARE
STAY TUNED FOR REGULAR NEWS UPDATES
DO VISIT OUR SOCIAL MEDIA HANDLES
FACEBOOK-
https://www.facebook.com/112168940549956/pos
ts/1651984319136
INSTAGRAM-
https://www.instagram.com/p/CGRZXkMhMlx/?igs
hid=1u7b09t0h583n