Jeep Compass का नया अवतार जल्द होगा लॉन्च, जानिए कितनी होगी कीमत
Jeep India ने हाल ही में अपनी मशहूर एसयूवी Compass के नए फेसलिफ्ट मॉडल को पेश किया था। अब कंपनी इस एसयूवी को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च करने जा रही है। कंपनी द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार इस एसयूवी को आगामी 27 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी पहले ही इसकी प्री-बुकिंग शुरू कर चुकी है।
Jeep Compass के कीमत की घोषणा होने के साथ ही कंपनी इसकी डिलीवरी भी शुरू कर सकती है। ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इसकी कीमत 15 लाख रुपये से लेकर 22 लाख रुपये के बीच तय कर सकती है। बाजार में आने के बाद यह एसयूवी मुख्य रूप से MG Hector और Tata Harrier जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी।
फीचर्स
कंपनी ने नई Compass के इंटीरियर को ड्युअल टोन ब्लैक एंड ब्राउन कलर से सजाया है। इसमें कंपनी ने नए डैशबोर्ड के साथ सॉफ्ट ट्च लैदर की स्टीचिंग भी की है जो कि इंटीरियर को थोड़ा प्रीमियम लुक देता है।
इसके अलावां इसमें नए डिजाइन का स्टीयरिंग व्हील भी शामिल किया गया है। इसमें नए इंफोटेंमेंट सिस्टम के साथ वेंटिलेटेड सीट्स, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग, क्लाइमेट कंट्रोल, 360 डिग्री पार्किंग कैमरा, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन भी दिया गया है।
HINDI NEWS से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों के लिए हमें FACEBOOK पर LIKE
और INSTAGRAM पर FOLLOW करें|
FACEBOOK-
https://www.facebook.com/112168940549956/posts/165198416
INSTAGRAM-
https://www.instagram.com/p/CGRZXkMhMlx/?igshid=1u7b09t08n