देश में कम हुए कोरोना के नए मामले, पिछले 24 घंटे में 10,197 नए मामले
देश में कोरोना संक्रमण के नए मामले में गिरावट जारी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 10 हजार 197 नए केस सामने आए हैं। जबकि 301 लोगों की मौत हुई है। देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या एक लाख 28 हजार 555 है।वहीं, पिछले एक दिन में कोरोना से 12 हजार 134 मरीज ठीक भी हुए हैं। राहत की बात यह है कि देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों का आंकड़ा हर दिन रिकॉर्ड स्तर पर नीचे आ रहा है।
आपको बता दें देश में अब कोरोना के इलाजरत मरीजों का आंकड़ा सिर्फ 1 लाख 28 हजार 555 रह गया था। साथ ही रिकवरी दर भी बढ़कर 98.28% हो गई है जो कि लगातार मार्च 2020 के बाद से उच्चतम स्तर पर बनी हुई है। एक्टिव केस अब तक आए कुल केसों का सिर्फ 0.37 फीसदी ही रह गया है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, इस कोरोना महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 64 हजार 153 हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक कुल 3 करोड़ 38 लाख 73 हजार 890 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं । वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 113 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी है। कल 67 लाख 82 हजार 42 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 113 करोड़ 68 लाख 79 हजार 685 डोज़ दी जा चुकी हैं।