देश में कोरोना का दैनिक आंकड़ा ढाई लाख के पार, हर घंटे 60 लोगो की मौत

देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच शनिवार को यह और भी विकराल हो गया. शनिवार को भारत में संक्रमण के दैनिक संक्रमण का आंकड़ा ढाई लाख के पार पहुँच गया, वही पंद्रह सौ लोगो की मौत हो गई.
सोशल मीडिया पर देश के कई राज्यों के श्मशान घाटों की विडियो वायरल हो रही है, जिसमें जलती लाशों की दुहाई दी जा रही है. ये सभी दृश्य हैरान करने वाले हैं और कोरोना को भयावहता को प्रदर्शित करते हैं. देश में मह्मारी का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है और इसे लोग मर रहे है.

कहा जा रहा है कि कोरोना महामारी की यह दूसरी लहर और भी ज्यादा खतरनाक है. इसके फैलाव और विस्तार की सीमा पुराने कोरोना वायरस से कहीं ज्यादा है. इसी बीच भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को कोरोना महामारी के दैनिक आंकड़ों की सूची जारी कर दी है. पिछले 24 घंटे में देश में दो लाख 60 हजार 778 केस मिले है, जबकि मरने वालों कि संख्या 1495 बताई गयी है. यानी लगभग 15 सौ लोग मौत के शिकार हुए है, सिर्फ 24 घंटे में . आंकड़ों के हिसाब से देखे तो यह सचमुच भयावह है. हर घंटे 60 से ज्यादा लोग कोरोना कीई वजह से मौत के शिकार हो रहें हैं.
इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैक्सीन उत्पादन क्षमता को और तेज करने के निर्देश दिए है. उन्होंने कहा कि देश में जैसे ही हो, निजी या सार्वजनिक, उन सभी क्षमताओं का इस्तेमाल कर ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन उत्पादन किया जाये और लोगों को दिया जाये.