कैंसर डिटेक्शन की नयी तरकीब आई सामने, अब मात्र 6 मिनट में चलेगा कैंसर का पता

 कैंसर डिटेक्शन की नयी तरकीब आई सामने, अब मात्र 6 मिनट में चलेगा कैंसर का पता

अभी तक कैंसर का पता लगाने के लिए लोगों को लम्बे चेक-अप से गुजरना पड़ता था, लेकिन ताइवान ने ऎसी तकनीक विकसित करने का दावा किया है जो 10 प्रकार के कैंसर के बारे में मात्र 6-15 मिनट में पता लगा सकती है|

NSRRC के अनुसार, यह तकनीक इन्फ्रारेड वैक्स फिशोरेशन कैनेटीक्स पर काम करती है, जो कोशिकाओं की सतह पर ग्लाइकान की परत पर अनियमितता को दर्शाती है| इस परत पर असामान्यताएं प्रारम्भिक कैंसर कोशिका वृद्धि का सूचक है|

शोधकर्ताओं ने कहा कि कोलोरेक्टल कैंसर,ब्रेस्ट कैंसर,गैसट्रिक कैंसर,ओरल कैंसर,ओवेरियन कैंसर,सर्वाइकल कैंसर,प्रोस्टेट कैंसर,स्किन कैंसर,न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर और ग्लियोब्लास्टोमा की पहचान की जा सकती है|

संबंधित खबर -