पेट्रोल – डीजल के नए रेट जारी, जानें आपके शहर में क्या हैं रेट

 पेट्रोल – डीजल के नए रेट जारी, जानें आपके शहर में क्या हैं रेट

आईओसीएल ने आज मंगलवार के लिए पेट्रोल डीजल के रेट जारी कर दिए हैं । आज भी कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। आंकड़ों और दिनों पर नजर डालें तो पिछले 74 दिन से पेट्रोल डीजल के दाम स्थिर हैं। आपको बता दें वाहन ईंधन कीमतों में 4 नवंबर, 2021 से अभी तक कोई बदलाव नहीं किया गया है। उस समय केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 5 रुपये और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर घटाया था।

राजधानी दिल्ली की बात करें तो वहां भी आज पेट्रोल 95.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। उत्पाद शुल्क कटौती से पहले देशभर में वाहन ईंधन के दाम सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गए थे। अधिकतर शहरों में पेट्रोल ने ‘शतक’ लगा दिया था। डीजल भी कई शहरों में 100 रुपये प्रति लीटर के पार हो गया था। इसके अलावा, उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 95.28 रुपये और डीजल 86.80 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

आपको बता दें, इस दौरान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ब्रेंट कच्चे तेल के दाम में काफी उतार-चढ़ाव रहा है। ब्रेंट क्रूड ऑयल 5 नवंबर, 2021 को 82.74 डॉलर प्रति बैरल पर था। वहीं, एक दिसंबर को यह घटकर 68.87 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। उसके बाद से इसके दाम बढ़ रहे हैं और यह अभी 85 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है। इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बीच देश में फ्यूल प्राइस स्थिर बनी हुई है।

संबंधित खबर -