दरभंगा में डॉक्टर्स की वायरल शराब पार्टी पर नया खुलासा, डॉक्टर रूही यासमीन ने कहा…

 दरभंगा में डॉक्टर्स की वायरल शराब पार्टी पर नया खुलासा, डॉक्टर रूही यासमीन ने कहा…

दरभंगा जिला के डीएमसीएच के गेस्ट हाउस से बरामद शराब मामला में बेंता ओपी में दर्ज प्रथम FIR में नामजद अभियुक्त डॉ मोहम्मद सलीम की पत्नी डॉक्टर रूही यासमीन ने वरीय पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी समेत कई पदाधिकारी को आवेदन सौंप कर जानकारी दी की डीएमसी का गेस्ट हाउस डॉक्टर मोहम्मद सलीम के नाम से बुक नहीं था क्योंकि डीएमसीएच के प्रिंसिपल के आदेश के अनुसार डीएमसीएच का गेस्ट हाउस उन्ही व्यक्ति के नाम से बुक हो सकता है जो डीएमसीएच में पोस्टेड हो या वहां के कर्मी हो और डॉक्टर सलीम न हीं डीएमसीएच में पोस्टेड है और न हीं वहां के कर्मी है।

उन्होंने कहा इसलिए कोई सवाल ही नहीं उठता है कि डॉक्टर सलीम के नाम से डीएमसीएच का गेस्ट हाउस बुक था और ना ही जहां से शराब बरामद हुआ है उस कमरे से डॉक्टर सलीम का कोई संबंध है। क्योंकि डॉक्टर सलीम डीएमसीएच के गेस्ट हाउस में आमंत्रित नहीं थे। डॉक्टर मोहम्मद सलीम की पत्नी डॉक्टर रूही यासमीन का कहना है कि उनके पति को राजनीतिक साजिश के तहत फसाया जा रहा है।

आगे उन्होंने कहा इसकी निष्पक्षता से जांच करें और डीएमसीएच के गेस्ट हाउस के रजिस्टर की पुष्टि कर आगे की कार्रवाई करें। वही डॉक्टर रूही यासमीन आगे लिखती है कि इन सभी विषयों को ध्यान में रखकर डॉक्टर सलीम को अभियुक्तकरण से मुक्त किया जाए ! पूरा मामला दरभंगा जिला के डॉक्टर्स की शराब पार्टी की वायरल वीडियो के बाद सामने आया था!

संबंधित खबर -